दुनिया बदल जाएँगी
From original English : Tomorrow / dt 19 April 1985 :
https://lnkd.in/fbmc7Ry
My observation :
What I envisaged ( before I heard of Global Warming ), seems so valid after passage of 34 years !
=======================================================================
दुनिया बदल जाएँगी
18 Sept 2019
=====================================================================
देख न पाऊंगा आनेवाली कल को ;
वो भी न देख पाएंगे
जो मुझे चाहते है
और जिन्हे मैं चाहता हूँ ;
कल आते आते
दुनिया बदल जाएँगी ,
कट जायेंगे पेड़ सारे
ज़मीं कोंक्रिट से ढक जाएगी ;
आनेवाली कल में
क्या पंखी गाना गायेंगे ?
घरो होंगे बिना खिड़की
सूरज की किरणे
कैसे अंदर आ पाएंगी ?
बेटा ,
तुम्हारे लिए , मेरे पास
सहानुभूति के सिवा , कुछ भी नहीं !
पर
तेरे सन्तानो के लिए दुःख , दर्द है ;
क्यूंकि
मैं उन्हें चाहता हूँ !
क्यूंकि
आनेवाली सदियों का बोझ
अपने खम्भों पर उठाके
चलते चलते ,
उनके पैर लड़खड़ायेंगे !
उनकी ज़िंदगी
एक अविरत संघर्ष बनके रह जाएँगी ;
क्या तुम उनकी रक्षा कर पाओगे ?
क्या आनेवाले ,
तुफानो से ,
ज़ंजाओ से ,
जल प्रलय से ,
अग्निकांडों से ,
गर्मिओ से ,
दुनिया को डूबा देनेवाली बारिशो से ,
तुम उन्हें बचा पाओगे ?
मेरी तो प्रभु से
एक ही अर्ज़ है :
अगर आनेवाली दुनिया
कुछ ऐसी हो
तो मुझे
पुनर्जन्म से बचा लेना
=====================
No comments:
Post a Comment